मोहान विधायक ब्रजेश कुमार रावत ने बाबा की दरगाह पर पहुँच कर चादर पेश कर मुल्क के लिए दुआ की
0
12/12/2022 02:19:00 pm
मियाँगंज (उन्नाव) आसीवन कस्बे में स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के लिऐ प्रसिद्ध शूफ़ी शन्त शय्यद इकरामुल हक़ उर्फ गुदड़ी बाबा के शालाना उर्स के मौके पर मोहान विधायक ब्रजेश कुमार रावत ने बाबा की दरगाह उन्नाव पर पहुँच कर चादर पेश कर मुल्क के लिए दुआ की और कहा बाबा के दरबार मे आकर बहुत अच्छा महसूस होता है । दरगाह के सज्जादानसीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी व समाजसेवी शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा ने बाबा की चादर व प्रसाद देकर सम्मनित किया । इस अवसर पर मुन्नू सिंह, डॉ मुश्ताक क़ादिर, फैशल रहमान सफ़वी, सैफ रहमान सफ़वी, ज़ैद रहमान सफ़वी, अजीम सफ़वी, अरबाब सफ़वी, अरमान सफ़वी, दयाराम सिंह बाबा, राम शंकर सिंह, शलाम कुरैसी प्रधान, तय्यब अली, सिराज, अनिल गुप्ता, अनीसुद्दीन, इक़रार खान, माहेआलम, चुनान, अफसर हनीफ़ खान, राजू मास्टर, रघुवीर यादव, हनीफ कुरैसी, बब्लू गुप्ता, शादाब खान, अबुजर, शब्बीर अली शाह, आमिर, पृथ्वी कुरील,सरला राठौर, अजय, करन स्वरूप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।