दिल्ली में आयोजित हुआ कार्यक्रम,योग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को लेकर राष्ट्रीय योग वीर सम्मान 2022 से नवाजे गए
कर्नलगंज, गोण्डा । भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय योग वीर सम्मान 2022 का आयोजन नई दिल्ली स्थित लाल लाजपत भवन ऑडिटोरियम में किया गया। जहाँ अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक मंगेश त्रिवेदी द्वारा कर्नलगंज के निवासी योग प्रशिक्षक आदर्श कुमार मिश्र को योग क्षेत्र में उलेखनीय योगदान को लेकर राष्ट्रीय योग वीर सम्मान 2022 से नवाजा गया।
इस संबंध में आदर्श कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यवकाश ना मिल पाने के कारण हम उस समारोह में पहुंच ना सके। हमने अपने प्रतिनिधि के रूप में एक योग शिक्षक को भेजा,जिन्होंने प्रतिभाग कर प्रदत्त पुरस्कार को सहर्ष प्राप्त किया।