विजली विभाग ने पचास का कनेक्शन काटा , सवा लाख की बकाए की वसूली भी हुयी

 

बांसडीह में विजली विभाग ने ने पचास का कनेक्शन काटा , सवा लाख की बकाए की वसूली भी हुयी

बलिया। बांसडीह कस्बे में एस डी ओ राजकुमार यादव के निर्देशन मे बिजली विभाग की टीम ने डोर टू डोर कस्बे के विभिन्न वार्डो मे चेकिंग अभियान चलाया | अभियान के दौरान बकाया जमा नहीं करने वाले लोगों के कनेक्शन काटे गए। कई पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही भी की जा रही है। विद्युत विभाग की टीम शुक्रवार को कस्बे के बड़ी बाजार, बहादुरगंज, कोतवाली चौक सहित कई वार्डो में पहुंची। टीम ने बकाएदारों और विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम को देखकर लोगो मे हड़कंप की स्थिति रही लोग अपने अपने विजली के तारों को खम्भे से हटाने लगे।


 विभाग ने बकाया जमा न करने वालों करीब पचास उपभोक्ता के कनेक्शन काटे, इस दौरान करीब सवा लाख रुपये बकाया धनराशि वसूली भी की एस डी ओ आर के यादव ने बताया कि लगभग 50 घरेलू कनेक्शन काटे गए हैं और सवा लाख रुपये की बकाया वसूली की गई है | करीब पंद्रह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है । कई उपभोक्ताओं के विद्युत भार को बढ़ाया गया । 14 लोगों के यहां बिजली के नये मीटर भी लगाये गये। आगे भी इसी तरह अभियान जारी रहेगा । उन्होंने विधुत उपभोक्ता से अपील किया की आप समय से विध त बिल का भुगतान करें, विधुत चोरी एक संगीन अपराध है इससे बचे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.