भेलसर(अयोध्या)विकासखंड रुदौली के ग्राम जखोली के उचित दर विक्रेता का त्यागपत्र उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने स्वीकार कर लिया है।
एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया कि विकासखंड रुदौली के ग्राम जखोली की उचित दर विक्रेता श्रीमती नीलू ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उचित दर की दुकान का संचालन करने में असमर्थता जताई और अपना त्यागपत्र सौंपा। बताया कि उचित दर विक्रेता जखोली के त्यागपत्र के परीक्षण के उपरांत उचित दर विक्रेता का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है।
ग्राम जखोली के उचित दर विक्रेता का आवंटन और खाद्यान्न ई पास मशीन ग्राम सीवन के उचित दर विक्रेता रजनीश कुमार को सौंपने के आदेश दिए गए हैं।उन्होंने बताया की खाद्यान्न का वितरण गांव ग्राम जखोली में उचित दर विक्रेता रजनीश कुमार करेंगे।