पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली किशोर की लाश


क्षेत्र में मचा हड़कंप, मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गोण्डा । जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में रहने वाले एक किशोर की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। परिजनों सहित ग्रामीणों को रविवार की सुबह किशोर की लाश गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर लटकती मिली। जिससे स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया। परिजनों ने किशोर की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। वहीं मृतक के पिता ने किशोर के हत्या की आशंका जताई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इटियाथोक थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा करमडीह से जुड़ी है, यहाँ के मजरा बेलवा में रहने वाले राजित राम चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पुत्र उमाशंकर चतुर्वेदी उम्र 17 वर्ष को बीती रात्रि गांव का ही एक युवक घर से बुलाकर ले गया था। सुबह जब घरवाले जागे तो उन्हें उमाशंकर घर पर दिखाई नहीं दिया। जिस पर परिजन उसे खोजने के लिए घर से बाहर निकले। गांव से कुछ ही दूरी पर उसका शव शीशम के पेड़ पर लटकता मिला। मृतक किशोर उमाशंकर चतुर्वेदी के पिता का आरोप है कि गांव के उसी युवक ने बेटे को मार कर शव पेड़ से लटका दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.