चार बच्चों की मां ममेरे देवर संग हुई फरार, पीड़ित पति बच्चों संग पत्नी की खोजबीन में जुटा
मियाँगंज (उन्नाव) माँखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पति के साथ लुधियाना मजदूरी करने गयी चार बच्चों की माँ प्रेमी के साथ लापता हो गई पीड़ित पति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के टिकरा गांव निवासी पप्पू पुत्र कल्लू ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपनी पत्नी माधुरी के साथ लोधियाना मे मजदूरी करने गया हुआ था।वही पर साथ में मेरे मामा का लड़का करन पुत्र रघुवीर निवासी मकबूल खेड़ा थाना आसीवन भी रहता था जो बीते 10 अक्टूबर को मेरी पत्नी को बहला फुसला कर कही लेकर चला गया।
काफी खोजबीन करने के बाद भी दोनों का कही भी पता नहीं चला उसके बाद लोधियाना के संबधित थाने में प्रार्थना दिया लेकिन वहां से कोई भी न्याय नही मिला इसलिए मांखी थाने में प्रार्थना पत्र देने आया हूँ। छोटे छोटे चार बच्चे जिसमें दो लड़के व दो लड़किया है। जो मेरे पास है। बच्चों की देखभाल के कारण मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं। इस कारण भूखों मरने की नौबत आ गई है।