बेलगाम कटरा बाजार पुलिस का गजब कारनामा
कार्यवाही के नाम पर पीड़ितों से वसूले जा रहे हैं रुपए,चौकी इंचार्ज पहाड़ापुर पर लगा गंभीर आरोप, कप्तान से हुई शिकायत।
मामूली बात पर दबंगों ने पूरे परिवार को धारदार हथियार से किया घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामूली धाराओं में मुकदमा
कटरा बाजार गोण्डा। जिले के पुलिस विभाग के आला अधिकारी भले ही आये दिन चुस्त दुरुस्त व्यवस्था एवं थाना व चौकी पुलिस पर लगाम लगाने की बात कर रहे हों लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है, जिसका जीते जागता उदाहरण थाना कटरा बाजार क्षेत्र में देखा जा सकता है जहाँ बेलगाम कटरा बाजार पुलिस का गजब कारनामा सामने आया है,यहाँ कार्यवाही के नाम पर पीड़ितों से रुपए वसूले जा रहे हैं। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में बीते महीने मामूली बात पर दबंगों द्वारा पूरे परिवार को धारदार हथियार से घायल करने के मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,जिसमें पीड़ित से चार हजार रुपये वसूलने का चौकी इंचार्ज पहाड़ापुर पर गंभीर आरोप लगा है। जिसकी शिकायत पुलिस कप्तान से की गई है।
प्रकरण थाना कटरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम रामगढ़ के मजरा चैन पुरवा से जुड़ा है, यहाँ की निवासिनी निवासी पीड़ित महिला सीतापति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि बीते 24 सितंबर को गांव के ही कुछ लोग फरसा आदि लेकर उसके दरवाजे पर चढ़ आये और गाली देते हुए जान से मारने की नियत से उसके पति के सिर पर फरसा से हमला कर दिए। किसी तरह वह जान बचाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के अंदर चली गई। जिस पर पीछा करते हुए सभी लोग उसके घर के अंदर घुस गए और उसके पति को पुनः मारने लगे। वहीं अपने पिता को बचाने पहुंचे मासूम बच्चे के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिये।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के सामने आरोपी गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। महिला का आरोप है कि उसने थाने पर तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
बता दें कि कटरा बाजार पुलिस का यह पहला कारनामा नहीं है इसके पहले भी कई मामलों को लेकर कटरा थाना व पहाड़ापुर पुलिस चौकी के निरंकुश कार्यशैली व पीड़ितों के उत्पीड़न और शोषण के गंभीर लग चुके हैं जिसमें आला अधिकारियों के द्वारा संज्ञान लेकर कोई कारवाई ना करने से थाने व चौकी के जिम्मेदारों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और इनके सामने उच्चाधिकारियों के सभी आदेश निर्देश व नियम कानून बौने साबित हो रहे हैं। इस संबंध में वार्ता करने हेतु जब थानाध्यक्ष कटरा बाजार चितवन कुमार के सीयूजी नंबर पर काल करके संपर्क करने करने का प्रयास किया गया तो संपर्क स्थापित नहीं हो सका।