सड़क पर अतिक्रमण फैलने से लोगो को आवागमन करने में हो रही परेशानी
उन्नाव, उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 25 दरोगा बाग निकट चांदमारी मुसकान पैलेस के बगल से होते हुए जो नहर बंबी मार्ग कल्याणी मार्ग में जुड़ा हुआ है उस मार्ग पर मुस्कान पैलेस के पीछे नाजिम का मकान है नाजिम अपने मकान के सामने कच्ची सड़क पर अतिक्रमण फैलाए अवैध तरीके से सड़क पर कब्जा जमाए हुए हैं और सड़क पर लगभग दो दर्जन से अधिक भेड़ बकरियां बांधता है जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है मोहल्लो वाले के मना करने पर नाजिम मारा मारी करने पर आमादा हो जाता है नगर वासियों के माने नाजिम एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिसके ऊपर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है और ना जाने कई बार चोरी डकैती के जुर्म में जेल भी जा चुका है।
इसलिए मोहल्ले वाले इस व्यक्ति से डरते है मोहल्ले वाले इससे हमेशा भयभीत रहते हैं और डरते हैं कभी भी यह व्यक्ति हम लोगों पर हमला भी कर सकता है इसलिए अपनी पूरी तरह से मनमानी करके सड़क पर अवैध कब्जा करके अतिक्रमण फैलाए हुए हैं। और अपनी बकरियों को उसी सड़क पर बांधता है जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है भेड़ बकरी छोटे छोटे मैडम बच्चो को मार कर चोटहिल कर देती है लेकिन फिर भी यह व्यक्ति अतिक्रमण फैलाए ने बाज नहीं आ रहा है।