जगह जगह केवल दिख रहे नुकीले पत्थर,राहगीरों का चलना मुश्किल।
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकरौत में बीते कई वर्ष पूर्व निर्मित पक्की सड़क जो कर्नलगंज- बेलसर नवाबगंज मार्ग से हरदयाल पुरवा होकर चकरौत दुबाई मार्ग को जोड़ती है वह पूरी तरह से उजड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गई है।
मालूम हो कि क्षेत्र के विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत चकरौत में सीबीएन मार्ग से हरदयाल पुरवा होकर चकरौत दुबाई मार्ग को जोड़ने वाली यह सड़क कई वर्ष पूर्व जिला पंचायत द्वारा निर्मित कराई गई थी,जिस पर तारकोल और गिट्टियों का कहीं अता पता नहीं है। यदि कुछ है तो बड़े-बड़े नुकीले पत्थर। जिससे राहगीरों का आवागमन काफी मुश्किल भरा काम है। वहीं आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
बताते चलें कि कई बार इस सड़क की मरम्मत हेतु जनप्रतिनिधियों से मांग की गई है पर नतीजा शून्य रहा। जबकि इस सड़क से प्रतिदिन कई ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों का आवागमन होता है। लेकिन जिम्मेदार लोग जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं और मौन साधे हुए हैं।