एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का किया गया आयोजन


गोण्डा। जिले के कौड़िया क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई कौड़िया के कार्यकर्ताओं के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,जिसमें गंगा प्रसाद मिश्री लाल इंटर कॉलेज कौड़िया में लगभग 300 छात्रों की परीक्षा एक साथ संपन्न हुई। एबीवीपी के तहसील संयोजक कुलदीप तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में समस्त विद्यालयों में कुछ ऐसा रुचिकर विषय देखने को नहीं मिल पा रहा जिसमें छात्रों को अपने विद्यालय एवं किताबी ज्ञान के अलावा नए विषयों जिनमें रचनात्मकता तथा सदैव अग्रसर रहने की इच्छा हो, इसलिए ऐसी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन संगठन तथा कार्यकर्ताओं के तत्वाधान में कराने का विषय सामने लाया गया है। कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें हैं उसी क्रम में जन जागरूकता तथा समाज में नए विषयों का प्रस्तुत करना आवश्यक प्रतीत होता है।

परीक्षा में मुख्य रूप से परीक्षा का नियंत्रण कर रहे शिवम तिवारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज परीक्षा संपन्न कराने के बाद आगामी दिसंबर माह में 11 दिसंबर को मेधावी सभी छात्रों को सम्मानित करने का आयोजन जिसमें भव्य सम्मान समारोह तथा छात्र सम्मेलन कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित है तथा हम युवाओं में नई जन जागरूकता के साथ और रचनात्मक कार्यक्रम होते रहेंगे।छात्रों के उत्साह को देखते हुए परीक्षा नियंत्रण में लगे प्रशांत मिश्र ने बताया कि ऐसा उत्साह परीक्षा के प्रति छात्रों में कम ही देखने को मिला जहां छात्र परीक्षा के लिए इतने उत्सुक दिखे। परीक्षा कराने में मुख्य रूप से एबीवीपी के नगर अध्यक्ष तुषार रस्तोगी, सचिन जायसवाल, अमर चंद्र त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ला, सत्यम तिवारी, सुंदरम, अजय, शुभम, आसमान, सदानंद, पल्लवी, साधना, कशिश, राहुल, शशि भूषण, आशुतोष समेत संगठन के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.