एसएसपी सहारनपुर डा,विपिन टाडा अपराधियों पर थानो से लेकर न्यायपालिका तक काफी सख्त
ग्राम हसनपुर निवासी विजयपाल एवम पवन को हुई 5 वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 6 हजार रूपए का अर्थदंड
सहारनपुरCompatibility सहारनपुर डा,विपिन टाडा आजकल थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों पर काफी सख्त है।उनके इसी सख्ती के चलते जनपद पुलिस भी थानों से लेकर न्यायपालिका तक अभियुक्तों को सजा दिलाने मे लगातार कामयाब साबित हो रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा लगातार की गई सख्त पेरवी के चलते कल शाम माननीय न्यायपालिका द्वारा अभियुक्त विजयपाल पुत्र नवल सिंह एवम पवन पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर-थाना कोतवाली देहात को हुई 5 वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 6 हजार रूपए का अर्थदंड।आपको बता दें,कि अभियुक विजयपाल पुत्र नवल सिंह एवम पवन पुत्र शेर सिंह द्वारा द्वारा वादिनी रोशनी एवम वादिनी के पति वीर सिंह के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर गम्भीर चोट पहुंचाना, जिसका एक मुकद्दमा दिनांक 9-10-2007 को थाना कोतवाली देहात में आईपीसी की धारा 452/323/325/506/308/34 भादवि के तहत पंजीकृत हुआ था।थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विजयपाल एवम पवन की गिरफ्तारी कर कार्रवाई भी की गई थी।माननीय न्यायालय में लगभग 15 साल तक लगातार चले इस मुक़दमे में कल माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-04 द्वारा अभियुक्त विजयपाल तथा पवन को हुई 5 वर्ष कारावास की सजा तथा 6 हजार रुपए का लगाया अर्थदंड।हम आपको बता दें,कि इस समय एसएसपी डा,विपिन टाडा के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है।अपराधियों की थानो से लेकर न्यायपालिका तक सख्त पेरवी की जा रही है तथा उन्हें माननीय न्यायपालिका तक भी बख्शा नहीं जा रहा है।
*रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*