भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के श्री कृष्णा आरटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी डी फार्मा की छात्रा मुस्कान फातिमा ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज आफ फार्मेसी का नाम रोशन किया है।
बताते चले कि श्री कृष्णा आरटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी नरौली रूदौली अयोध्या की छात्रा मुस्कान फातिमा ने डी फार्मा मे अच्छे अंक प्राप्त कर कॉलेज आफ फार्मेसी के साथ साथ माता पिता तथा शिक्षक का नाम रोशन किया है।छात्रा ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि मैं डी फार्मा की छात्रा हूं इस वर्ष 81% अंक प्राप्त किया है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेडिकल लाइन में मुझे सफलता जरूर मिलेगी।आगे मुस्कान फातिमा ने कहा कि मेरे पिता दूसरी कंट्री में जॉब करते हैं लेकिन मेरी मम्मी व हमारे परिवार के सदस्य मेरा बहुत सपोर्ट करते हैं।मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अपने माता-पिता के सपनों को साकार करना मेरा परम कर्तव्य बनता है और मेरा जो लक्ष्य है उस लक्ष्य को हासिल करूंगी।कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल मैडम ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा मेरा आशीर्वाद छात्रा के साथ है और यह छात्रा अपने निरंतर सफलता को हासिल करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।मेरी यही कामना है।इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या मनीषा यादव,राकेश यादव,अनूप कुमार यादव,रितिक श्रीवास्तव,सुनील गोस्वामी,डीडी यादव,छात्रा के अभिभावक मोहम्मद साबर रासुल,जलालुद्दीन,फहद खान व उमरा खातून आदि मौजूद रही।