कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम चौरी में चोरी करने के आरोप में किशोर को ग्रामीणों ने पकड़ा


पूंछताछ कर किया गया पुलिस के हवाले

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से कोतवाली कर्नलगंज पुलिस की गस्त और चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की खुल रही पोल

कर्नलगंज, गोण्डा। रविवार को थाना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत सिकरी गाँव में ग्रामीणों द्वारा एक किशोर को चोरी के आरोप में पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए किशोर को चोरी के आरोप में थाने के हवाले किया जाना बताया जा रहा है। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो स्थानीय पुलिस की गस्त और चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की पोल खोलते हुए कर्नलगंज पुलिस की कार्य शैली को सवालिया कटघरे में खड़ा कर रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकरी से जुड़ा है, जहाँ ग्रामीणों द्वारा एक किशोर को चोरी के आरोप में पकड़े जाने का मामले में से संबंधित वायरल वीडियो में किशोर द्वारा ग्रामीणों के पूछताछ के दौरान अपना नाम लवकुश पिता का नाम राम धीरज और अपने साथ के सूरज नाम के व्यक्ति निवासी सिकरी, गुड्डू, रामपाल,रवि निवासी भोंका पतिसा होना बताते हुए चार स्थानों परशा महेशी, सिकरी में तिवारी के यहाँ, अपने गांव में छीटू प्रधान के यहाँ और एक कबाड़ी की दुकान में चोरी किया जाना कहा जा रहा है। इसी के साथ ही काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी में सख्ती से बार बार कुरेदने और कुबूल करवाने पर उक्त किशोर ने दीवाल पर रात दो बजे अकेले चढ़कर चोरी करना कहकर अपने गैंग में उपरोक्त सूरज, गुड्डू, रामपाल,रवि का नाम गिनाते हुए उसका सरगना सूरज को बताया गया। वहीं पकड़े गए किशोर द्वारा ग्रामीणों को इन सभी लोगों की फोटो दिखाने पर पहचान करने की बात भी कही जा रही है। जिससे ग्रामीणों ने पूँछतांछ के पश्चात किशोर को पुलिस के हवाले किया जाना बताया गया। बताते चलें कि इस मामले ने स्थानीय पुलिस की गस्त और चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। जिससे कोतवाली कर्नलगंज पुलिस की कार्य शैली सवालिया घेरे में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.