सफीपुर सर सैयद पब्लिक स्कूल उन्नाव में पढ़ाई कर रहे कक्षा 11 के छात्र उज्जवल बाजपेई पुत्र प्रदीप उर्फ बाबू बाजपेई ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 15 से 17 अगस्त तक हुई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर आगामी 31 अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाली झारखंड के जमशेदपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
उज्जवल बाजपेई का परिवार कस्बा बीघापुर का प्रमुख व्यवसायी,राजनैतिक व प्रतिष्ठित परिवार है। उज्जवल के बड़े पापा सुधीर बाजपेई व दिलीप बाजपेई ने बताया कि उज्जवल जहां पढ़ाई में तेज है साथ ही साथ उसे बॉक्सिंग का शौक बचपन से ही था जिसको हम लोगों ने कभी रोका नहीं और अधिक प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरित भी किया। उज्जवल की माँ बीना बाजपेयी ने बताया कि वह पढ़ने के साथ जब खाली समय मिलता था वह घर पर प्रैक्टिस करता था उनकी जीत से हम सभी लोग काफी खुश हैं वहीं विद्यालय में जाकर उनके कोच चंद्रशेखर सर ने उसकी प्रतिभा को निखार कर और आगे बढ़ा दिया।
वहीं उज्जवल की सफलता पर सफीपुर निवासी उनके नाना सरोज मिश्रा,दिनेश मिश्रा,विनोद मिश्रा व सदस्य जिला पंचायत दिलीप मिश्रा आदि ने खुशी जाहिर की है।