चोरी के सामान और अवैध तमंचा सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार

उन्नाव। थाना आसीवन पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों के पास से एक अदद अद्धी बंदूक, दो कारतूस, एक अवैध तमंचा 12 बोर मय दो कारतूस, भारी मात्रा में चोरी के बर्तन, सफेद/पीली धातु के जेवर व 5 हज़ार रुपए नक़द बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 3 अगस्त को उप निरीक्षण स्वदेश कुमार यादव मय हमराहियान के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमे में बनाम अज्ञात से सम्बन्धित अभियुक्त की पतारसी एवं सुरागरसी एवं चोरी हुये माल की बरामदगी मे मामूर होकर चौकी कुरसठ क्षेत्र में गश्त व चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/वस्तु में मौजूद थे, वही किसी जरिये मुखबिर खास की सूचना मिली कि 2 व्यक्ति नंगाखेड़ा से कुरसठ जाने वाली रोड़ पर भेड़हाखेड़ा मोड़ की पुलिया पर खड़े है। उनके पास चोरी का माल व नाजायज असलहा व कारतूस है। इस सूचना पर तत्काल मय पुलिस बल के मौके पर जाकर भेडहाखेड़ा मोड़ के पास से दोनो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। 

पकड़े हुये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये नियमानुसार जामा तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम सोनू 20 पुत्र छंगा पासनि0ग्राम बारीथाना थाना आसीवन जनपद उन्नाव बताया एवं जामा तलाशी ली गई तो दाहिने कंधे पर रखी एक बोरी प्लास्टिक के अन्दर एक अदद अद्दी बन्दूक 12 बोर देशी चालू हालत में एवं बोरी के अन्दर


3 स्टील की छोटी टंकी व एक पीतल की परात बड़ी एवं पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से 2 अदद कारतूस 12 बोर हल्के पीले रंग के एवं पैन्ट की दाहिनी जेब से ही दो हाथों के कड़े सफेद धातु के, 02 बालो की क्लिपो मय चैन सफेद धातु की, 05 अदद पैरो की बिछिया सफेद धातु के, एक नाक की बेसर पीली धातु की एवं एक प्लेट मुड़ी हुआ सफेद धातु की एवं 3 हजार रुपये नोट बरामद हुए तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम समीर 24 पुत्र खलील बारीथाना थाना आसीवन का बताया गया एवं जामातलाशी लेने पर पहने पैन्ट की बायी फेट से एक तमंचा देशी 12 बोर चालू हालत में एवं 2 अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा और दो हजार रुपये नगद बरामद हुए बरामद किए गए सामान के आधार पर थाना स्थानीय पर सोनू 20 पुत्र छंगा निवासी ग्राम बारीथाना थाना आसीवन,  समीर 24 पुत्र खलील नि0ग्राम बारीथाना थाना आसीवन पर पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके द्वारा किये गये जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष अभियुक्तगणो को न्यायिक अभिरक्षा मे लेने हेतु भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.