कचेहरी परिसर में श्री तुलसीदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से अधिवक्ता साथियों के साथ मनायी गयी


उन्नाव आज दिनांक 4 अगस्त 2022 को कचहरी प्रांगण उन्नाव में विनोद कुमार पाल एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी विधानसभा युवा नेता अपना दल के चेंबर में श्री तुलसीदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से अधिवक्ता साथियों के साथ मनाया गया गो स्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना की थी।
 गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म संवत 1589 को हुआ था यह माना जाता है तुलसीदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में राजापुर नामक एक छोटे से गांव में हुआ था तुलसीदास जी की माता का नाम तुलसी तथा पिता का नाम आत्माराम दुबे था तुलसीदास जी का बचपन बड़े ही दुख में व्यतीत हुआ जब तुलसीदास जी बड़े हुए तो उनका विवाह रत्नावली के साथ हो गया तुलसीदास जी अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्रेम करते थे उन्हें अपने इस प्रेम के कारण एक बार अपनी पत्नी से अपमानित भी होना पड़ा जिसके बारे में कहा जाता है कि लाज नाही आपको दौरे आयो नाथ अस्थि चर्म मय देह यह ता में ऐसी प्रीत होत अगर रघुवीर सो तो न होत भवभीत तुलसीदास जी ने अनेकों ग्रंथ और कृतियों की रचना की थी जिनमें से कवितावली जानकी मंगल विनय पत्रिका गीतावली हनुमान चालीसा बरवै रामायण इन की प्रमुख रचनाएं मानी जाती है।
 तुलसीदास जी ने अपने जीवन में समाज में फैली हुई कुरीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाई उन्होंने अपनी रचनाओं के द्वारा इन कुरीतियों को दूर करने का प्रयास भी किया रामचरितमानस में भगवान श्री राम के जीवन के बारे में सब कुछ लिखा है इसमें मुख्य रूप से रामकिशोर पाल एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष पाल विकास शिक्षा एवं समाज समाज उत्थान समिति संतोष पाल नगर उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टीआलोक कुमार वर्मा एडवोकेट लवकुश राजपूत एडवोकेट मुकेश गौतम एडवोकेट आशीष गौतम एडवोकेट संजय स्टांप वेंडर कैलाश पाल वीरेंद्र यादव अभिषेक गौतम उमेश पाल कुलदीप पाल पुष्पेंद्र पाल अनुराग तिवारी एडवोकेट अजय गौतम एडवोकेट कैलाश यादव विवेक यादव ज्योत्सना  गोयल एडवोकेट सत्य प्रकाश गौतम पूजा सिंह एडवोकेट ओम प्रकाश पाल एडवोकेट आदि तमाम अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.