सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन


एससी एसटी बेसिक टीचर्स  वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में हुआ सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन।



सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन उन्नाव जनपद के चंद शेखर आजाद सामुदायिक भवन पीडी नगर उन्नाव में हुआ संपन्न।

30 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही ने अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं मिष्ठान देकर किया सम्मानित।



सेवानिवृत्त शिक्षकों में विशंभर जी, माया देवी, विष्णु कांति, राधेलाल, गंगाराम, रामदुलारी, राजेश्वरी, संतराम, चेतराम, वेदवती परमेश्वरदीन, राम बहादुर आदि प्रमुख रहे।


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही जी ने शिक्षक हितों की रक्षा करना संगठन की प्राथमिकता होने की संकल्पबद्धता के साथ आह्वाहन किया कि भविष्य के आंदोलन के लिए हम पूरे प्रदेश के लोग मजबूती से तैयार हैं यदि हमारे हकों और अधिकारों पर कुठाराघात किया गया तो उत्तर प्रदेश का एक एक शिक्षक सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगा।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश,प्रवक्ता विमल आजाद भारतीय,प्रदेश संगठन मंत्री राजेश भारतीय,प्रदेश सचिव अनिल दिवाकर जिला यूनिट के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रकाश,जिला महामंत्री वीरेंद्र बहादुर,संगठन मंत्री उमेश रावत,लेखाकार संजीव कुमार गौतम,उपाध्यक्ष सत्यमूर्ति,महिला उपाध्यक्ष सोनेश्वरी,उपाध्यक्ष उर्मिला वर्मा,मीडिया प्रभारी रेनू वर्मा,उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा,जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार, हरि प्रसाद वर्मा आदि रहे तथा ब्लॉक पदाधिकारियों में सि.कर्ण-जय कुमार,बुद्धेश कुमार,रमाकांत सि.सरोसी-राजेश कुमार,राम चन्द्र,ब्रज कुमार बिछिया-महेश कुमार,शिवाकांत, कुशाल सफीपुर-राहुल कुमार,संजय कुमार सुरेश कुमार एफ84-कृष्ण कुमार,नीरज कुमार,मिलिंद सेन सिंह बांगरमऊ-संजय कुमार,मदन मोहन,अखिलेश कुमार गंज मुरादाबाद-प्रकाश चंद्र,रमेश चंद्र,जैनेंद्र औरास छत्रपाल,सरोज वर्मा हसनगंज-अनिल कुमार,प्रेम शंकर,देशराज असोहा-राजेश चौधरी,रेनू वर्मा हिलौली-भरत कुरील,मनोज कुमार सुमेरपुर-जितेंद्र कुमार,सत्येंद्र कुमार,अरुण कुमार बीघापुर-शैलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.