रसूलाबाद हसनगंज मार्ग बना हादसों का मार्ग

PWD के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अधेड़ सब्जी विक्रेता की जा सकती थी जान

उन्नाव,विकासखंड मियागंज क्षेत्र में आज एक वृद्ध सब्जी विक्रेता उम्र लगभग 60 वर्ष जो सब्जी बेचकर बाजार से आ रहा था वह वृद्ध व्यक्ति औराई नदी के पास डामर रोड 5 फुट कटकर एक गड्ढे में तब्दील हो गई है उस गड्ढे में वृद्ध व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया गड्ढा लगभग 5 फुट गहरा था उस गड्ढे में वृद्ध सब्जी विक्रेता गिर गया जिससे उस व्यक्ति को गंभीर रूप से चोटें आई।


रसूलाबाद हसनगंज मार्ग पर जल्द ही जर्जर नदी के पुल का निर्माण किया गया था पुल निर्माण के बाद पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पुल के अगल बगल मिट्टी डालकर खानापूर्ति की थी और उसी पर डामरीकरण कर दिया था डामरीकरण सिर्फ दिखावा के लिए किया था अब बारिश के चलते पुल के अगल-बगल पूरी तरह से मिट्टी धंस चुकी है और लगभग 5 फुट 6 फुट डामर रोड कटकर एक बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है वह खड्डा लगभग 5 फुट गहरा है उसी खड्डे में मियागंज क्षेत्र के औराई निवासी किशन सब्जी बेचकर वापस आ रहा था तभी सामने से एक चार पहिया वाहन आ रहा था वाहन की लाइट के सामने पड़ने से सब्जी विक्रेता किशन अनियंत्रित हो गया और उस खड्डे में जाकर गिर गया खड्डा गहरा था खड्डे में गिरने से उसके हाथ पैर मुंह नाक में जबरदस्त चोटे आई दर्द से कराह रहे आवाज को सुनकर राहगीरों ने देखा तो एक वृद्ध उस खड्डे में गिरा हुआ है राहगीरों ने तत्काल उस वृद्ध व्यक्ति को निकाला और उसके परिजनों को बुलाकर उपचार के लिए मुंशीगंज अस्पताल भेज दिया। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी अधिकारी पूरी तरह से बेखबर है जिससे प्रतिदिन रात के समय में आए दिन इस हसनगंज रसूलाबाद मार्ग पर औराई नदी के पास भयंकर एक्सीडेंट और  हादसे होते हैं। हादसे और एक्सीडेंट का कारण एक यह भी है कि पुल किस लैब उची कर दी गई है और जो डामर डाला गया है वह नीचे है फुल किस जिले पर ठोकर बन गई है उस ठोकर के चलते आए दिन इस पुल पर हादसे होते हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी आला अधिकारी पूरी तरह से बेखबर है जिससे इस मार्ग पर इस नदी के पुल के इर्द-गिर्द में प्रतिदिन कोई न कोई हादसा अक्षर देखने को मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.