पत्रकार समाज कल्याण समिति संगठन की तृतीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन


खबर उन्नाव से है जहा मंगलवार को पत्रकार समाज कल्याण समिति संगठन की स्थापना दिवस की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर नगर पालिका रोड शीश महल गेस्ट हाउस में संगठन की तीसरी वर्षगांठ की स्थापना का बहुत ज़ोर शोर के साथ आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता और सफीपुर अध्यक्ष नगर पंचायत नसीम अहमद संगठन के आयोजन में पहुच कर संगठन के काम और मेहनत को सरहाया सदर विधायक ने संगठन की तीसरी वर्षगांठ मना रहे सभी पदाधिकारियों को मुबारक बाद दी और कहा कि संगठन को बनाना बड़ी बात नही है बल्के संगठन को एक जुट रह कर क़ायम रखना बड़ी बात है।


जो हमारे उन्नाव की ये टीम में देखने को मिल रही है। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने उन्नाव पहुच कर संगठन की तीसरी वर्षगांठ पर सभी उन्नाव के पदाधिकारियों के साथ केक काट कर शुभकामनाएं और संगठन के लिए मेहनत कर आगे बढ़ाने का आशीर्वाद दिया। संगठन के इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन में काम कर रहे सभी पदाधिकारियों को पत्रकार समाज कल्याण समिति के आईडी कार्ड बांटे और कहा मेरा हम सब एक परिवार है और हम सब को अपने अपने काम मे आगे आना चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम जी गुप्ता, जिला प्रभारी मोहम्मद जमाल, जिला संरक्षक राममिलन, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इमराम, जिला महासचिव तनवीर खान, महिला विंग जिला अध्यक्ष अपर्णा राय जिला व उपाध्यक्ष अल्फा अंसारी जिला साचिव मुदस्सिर रियाज़ आदि संगठन के लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.