पत्रकार समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक में अल्फा अंसारी को बनाया गया महिला विंग का जिलाअध्यक्ष

उन्नाव आज पत्रकार समाज कल्याण समिति उन्नाव परिवार की बैठक का आयोजन मोहम्मद अहमद डियर खान संरक्षक पत्रकार समाज कल्याण समिति उन्नाव की अध्यक्षता मे किया गया।


पत्रकार समाज कल्याण समिति उन्नाव कार्यालय निकट दादा मियां चौराहा नगर पालिका रोड उन्नाव में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम महिला विंग प्रकोष्ठ से अल्फा अंसारी को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई पत्रकार समाज कल्याण समिति के संरक्षक मोहम्मद अहमद डियर खान ने सभी पदाधिकारियों को अपने अपने कार्य एवं कर्तव्य को इमानदारी से करने का आग्रह किया और सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर पत्रकार समाज कल्याण समिति को बढ़ाने का संकल्प लिया और कहा कि जब तक हम सब लोग एकजुट होकर कार्य नहीं करेंगे तब तक न हमको सफलता मिल सकती है ना कोई पत्रकार आगे बढ़ सकता है न ही संगठन मजबूत हो सकता है इसलिए सब लोग एकजुट होकर एक दूसरे का सहयोग कर के एवं एक दूसरे का सम्मान कर के पत्रकार समाज कल्याण समिति को मजबूत करने का कार्य हर सदस्य हर पदाधिकारियों का कर्तव्य बनता है संगठन का अर्थ बिखरी हुई शक्तियों को इकट्ठा करना अतः सभी सदस्यों अधिकारियों से अवगत कराता होगी सब लोग एक होकर संगठन को मजबूत करें।

बैठक में श्याम जी गुप्ता जिला अध्यक्ष, मोहम्मद जमाल जिला प्रभारी, मोहम्मद इमरान खान उपाध्यक्ष, तनवीर खान जिला महासचिव, अल्फा अंसारी जिला अध्यक्ष महिला विंग, मुदस्सिर ,अफरोज, अनवार  ,सुमेर अब्दुल हक, नरेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी तहसील हसनगंज (अदनान शाह अजीज)  एवं आदि संगठन के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.