गोण्डा। मदरसा एजुकेशन लर्निंग एप की ट्रेनिंग जनपद के मदरसों में कार्यरत शिक्षकों को जिला अल्पसंख्यक विभाग के माध्यम से गाँधी पार्क स्थित टाउन हाल में दो पालियों में दी गयी। जिसमें प्रथम पाली में दस बजे से साढ़े बारह बजे तक सदर गोण्डा तहसील के दो सौ इक्कीस शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा द्वितीय पाली में दो बजे से साढ़े चार बजे तक तहसील करनैलगंज, तरबगंज व मनकापुर के दो सौ चौतींस शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभाग के कर्मचारी वरिष्ठ सहायक मुजफ्फर सिद्दीकी, नीरज चौबे, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद साजिद,आनन्द सिंह, उदय प्रताप सिंह, शंकर गिरी आदि की उपस्थिति में
कम्पनी यूपी डिस्को के पंकज वर्मा व संजय कुमार ने ट्रेनिंग दी।कार्यक्रम की सूचना देते हुए संगठन मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान ने सरकार की प्रसंशा की कहा सरकार मदरसा व अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा के प्रति गम्भीर है और मुख्यमंत्री माननीय योगी जी व मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ० इफ्तिखार जावेद साहब का शिक्षकों की ओर से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर इरफान अहमद खान, आफताब अहमद, रिज़वान अहमद, जावेद अहमद अंसारी, सिराजुल हक़, जुबैर, अब्दुल हन्नान, मुमताज़ अहमद, सूफिया,ममता सिंह, कामिनी देवी, राहिला, सालिहा, अंकिता तिवारी जलालुद्दीन, नफीस अंसारी, आरिफ, अजय, इरशाद, विनय आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।