जिला अस्पताल का डीएम अपूर्वा दूबे ने किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की बात


 जिला अस्पताल का डीएम अपूर्वा दूबे ने किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की बात


उन्नाव। जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अस्पताल की ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक का निरीक्षण कर मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में तैनात डाक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। यही नहीं डीएम ने दवा स्टॉक का मिलान भी किया। निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टर अनुपस्थिति मिले जिनको चेतावनी देने की बात कही है। डीएम अपूर्वा दुबे ने आज दोपहर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने ओपीडी में सबसे पहले पर्चा काउंटर पर मरीजों की संख्या को लेकर जानकारी ली। इनके उपरांत उन्होंने बारी-बारी से ओपीडी कक्ष में पहुंच कर डॉक्टरों द्वारा की जा रही मरीजो के उपचार को लेकर जानकारी ली। डीएम अपूर्वा दूबे ने इस दौरान कई मरीजों के पर्चे देखकर उन्हें अस्पताल में मिल रही सुविधाओं एवं बाहर के लिए लिखी जा रही दवा के संबंध में सवाल किए। जिस पर मरीज गीता ने डीएम को बताया कि सभी दवाएं अस्पताल से मिल रही हैं। इसके बाद उन्होंने ओपीडी के ब्लॉक का निरीक्षण किया। जहां चिकित्सकों को मरीजों का सही उपचार कर सभी दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे, ब्लड बैंक और पैथालाजी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल के एसीएमओ नरेंद समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे। डीएम अपूर्वा दुबे के निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टर अनुपस्तिथि मिले। इस दौरान डीएम का पारा हाई हो गया। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि उन्हें चेतावनी दी जाए। यदि दोबारा ऐसा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.