स्वतंत्रता दिवस को हसनगंज ब्लॉक मे हुआ 100 फीट ऊंचे राष्ट्र ध्वज का अपमान

देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।गांव गांव गली गली घर घर सम्मान के साथ हर धर्म मजहब के लोगों ने सम्मान के साथ तिरंगा घरों पर लहराया।लेकिन हसनगंज ब्लॉक मे राष्टधवज तिरंगा का अधिकारियों ने जिस तरह अपमान किया वह चर्चा का विषय बना हुआ है।अपमान करने वाले ब्लॉक अधिकारियों पर कार्यवाही तो दूर जांच तक अभी तक जिला प्रशासन ने कराना उचित नहीं समझा जिससे लोगों मे आक्रोश पनप रहा है।सीडीओ की हर ब्लॉक मे 100 फीट ऊंचाई पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने की थी। 

जिसके बावजूद जिम्मेदारों की लापरवाही से समय से स्थल निर्माण व पोल खड़े न करने की वजह से स्वतंत्रता दिवस को दिन में समय से 100 फीट ऊंचाई पर ध्वज नहीं फहराया गया।जिसे देख क्षेत्र के युवा भाजपा नेता अरुण दीक्षित,मिलन पांडेय,पंकज अवस्थी, आदित्य सिंह,अजित सिंह,आंनद पंडित आदि ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के साथ ही जिला प्रशासन से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।मामले को बढ़ता देख आननफानन मे देर रात तक ब्लॉक कर्मियों ने पोल खड़ा कर नियम विरुद्ध आधे पोल पर ही ध्वज लहरा दिया।दूसरे दिन आधे पोल पर ध्वज लहराते देख फिर लोगों ने राष्ट्र ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए इंटरनेट मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया।

मामले को तूल पकड़ता देख बुधवार को तिरंगा पोल मे ऊपर तक पहुंचाया गया।शिकायत कर्ता युवा भाजपा नेताओं ने बताया कि पहले तो सूर्यास्त के बाद राष्ट्र ध्वज लगा गया।फिर आधे पोल पर लगाकर अपमान किया गया।यदि आधे पोल पर तिरंगा सही लगा था तो बाद मे ऊपर क्यों किया गया।दोनों स्थितियों में कोई एक तो गलत है।उन्होंने राष्ट्र ध्वज का अपमान करने वालों पर कार्यवाही की मांग की।

एडीओ पंचायत उपेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि पोल देर से आए थे।बरसात हो रही थी रात मे 11 बजे तक काम कर ध्वज लगाया गया था।बरसात मे भीगने की वजह से ध्वज ऊपर तक नहीं चढ़ पाया था।चैन काम नहीं करने की वजह से आधे पोल पर ही ध्वज लगा दिया गया था।अब सही जगह करवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.