उन्नाव। थाना बिहार पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। 8 जुलाई को अभियुक्तगणों / ससुरालीजनों द्वारा वादी रामखेलावन S/O भगवानदीन निवासी उदवतखेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली की पुत्री आरती देवी की दहेज में चेन बाईक व रुपया की माँग को लेकर फाँसी लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में वादी रामखेलावन द्वारा डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया।
सोमवार को उप निरीक्षक जय नरायण मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्ता बाबूदेई 58 पत्नी रामसागर ग्राम जप्सरा थाना बिहार जनपद को अभियुक्ता के घर के बाहर ग्राम जप्सरा से गिरफ्तार किया गया।