22 जुलाई को भोले बाबा की पूजा अर्चना के बाद होगा शिविर का शुभारंभ, 26 जुलाई को होगा समापन
सहारनपुर
प्रेरणा क्लब सहारनपुर के तत्वावधान में 16 वे शिव कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ आगामी 22 जुलाई को देहरादून रोड स्थित राकेश केमिकल पुलिस चौकी के सामने,इंडियन पेट्रोल पम्प के बराबर में होने जा रहा है।इस मोके पर सुबह 10 बजे बाबा भोले नाथ जी की पूजा अर्चना होगी,उसके बाद शिविर का शुभारंभ होगा।इस मोके पर प्रेरणा क्लब के अनेक कार्यकर्ताओ सहित भोले बाबा के अनेक भक्त शामिल होंगे।प्रेरणा क्लब के अध्यक्ष गगन गुम्बर ने हमें जानकारी देते हूए बताया,कि चार दिन लगातार हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले भोलो की जमकर सेवा की जाएगी।शिविर में भोलो की सेवा के लिए एक चिकित्सा केम्प की भी सुविधा रहेगी।गगन गुम्बर ने बताया,कि दो साल कोरोना काल के चलते हम शिविर नहीं लगा पाये।उन्होंने बताया,कि शिविर का समापन 22 जुलाई को होगा।इस मोके पर प्रेरणा क्लब के अनेक कार्यकर्ता विपिन बजाज,संजीव खुराना,कमल कश्यप,राजन गुम्बर,सन्नी मनचंदा,दीपक अरोड़ा,पुनीत सुखीजा,लक्ष्य जुनेजा,भारत भूषण,मनोज,दिवाकर मल्होत्रा,शुभम गुम्बर,हेमंत बठला,गौरव जुनेजा,संजीव ठकराल,सोरभ सहित अनेक कार्यकर्ता सेवादार के रूप मे भोलो की सेवा करेंगे।