ट्रक घुसा घर में एक की मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज


ट्रक घुसा घर में एक की मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज 

भेलसर निवासी मख्वापुर में अपने ननिहाल में रह रहा था मृतक

भेलसर (अयोध्या) रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मखवापुर गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। जिसमें 4 लोग घायल हो गए।घटना स्थल पर पहुंची भेलसर पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु सीएचसी रूदौली भेजवाया।एक की हालत गम्भीर देखते हुए सीधे जिला अस्पताल भेज दिया जिसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मख्वापुर गांव में अयोध्या की ओर से लखनऊ की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। जिसमें एक 21 वर्षीय युवक ट्राला और दीवार के बीच चिपक गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।ट्राला की चपेट में आकर तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना ग्रामीणों ने भेलसर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों का0 उमेश सरोज, अक्षय कुमार, प्रधुम्न सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल एक 21 वर्षीय युवक को सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया जिसे डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहां तीनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही रूदौली कोतवाली प्रभारी शशिकांत यादव, उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार राय ने अपने हमराहियों के साथ मौके पहुंचकर बचाव कार्य मे बचाव कार्य मे जुट गए। 

इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया की बीती रात लगभग एक बजे लखनऊ की ओर जा रहे ट्राला संख्या यूपी 51 बीटी 2070 ने अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे मख्वापुर पुर गांव में एक घर में घुस गया जिससे घर के बाहर सो रहे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें अपने मामा के यहां मख्वापुर में रह रहे ग्राम पंचायत भेलसर निवासी रजितलाल पुत्र रामतेज व मख्वापुर निवासी राम पराइस पुत्र अरुण कुमार आठ वर्ष,सुभद्रा पुत्री बेनीमाधव 50 वर्ष व शांति देवी पत्नी बेनी माधव 65 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें गभीर रूप से घायल रजितलाल को प्रावेट एम्बुलेंस से सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया गया और अन्य तीन घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया। 

घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चौकी प्रभारी ने बताया गम्भीर रूप से घायल रजितलाल पुत्र रामतेज 21 वर्ष की मौत हो गई और तीनों घायलों का इलाल चल रहा है।उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.