बरसात का पानी निकालने को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष चली लाठियां इलाज के दौरान एक की हुई मौत

उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बाराखेड़ा गांव में बरसात का पानी निकलने को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे व ईट पत्थर चले । जिसमें एक व्यक्ति के सिर में लाठी पड़ने से वह गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए हसनगंज सीएचसी लाया गया गया गम्भीर हालत देखते हुए जिसे वहाँ से हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वही हसनगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियो  को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। घटना में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति कमलेश घर पर बरसात का पानी बाहर निकाल रहे थे उसी समय पूर्व से रंजिश मानते हुए उसके पड़ोस में के ही रहने वाले महेंद्र समेत आधा दर्जन लोग केवल बरसात के पानी के विवाद को लेकर कमलेश से झगड़ने लगे जिसे विवाद बढ़ गया और विपक्षी लोग लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट करने लगे जिसमें कमलेश को गंभीर चोटे आई जिनको लेकर एंबुलेंस द्वारा हसनगंज अस्पताल लाया गया।

जहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और जिला अस्पताल में भी हालत गंभीर बताते हुए हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गयी ।  कमलेश की मौत के बाद हरकत में आई हसनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.