कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम बिबिया पुर अवधूत नगर निवासिनी शीतल दूबे एवं कनक दूबे पुत्री बीरेंद्र कुमार दूबे ने थाना कोतवाली कर्नलगंज में प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पैतृक संपत्ति में हिस्सा दिलाने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि प्रार्थिनीगण रामशंकर पुत्र लालता के लड़के वीरेंद्र कुमार की लड़की हैं व ग्राम बिबिया पुर अवधूत नगर की निवासिनी हैं। प्रार्थिनीगण के पिता वीरेंद्र कुमार व माता का स्वर्गवास हो चुका है। प्रार्थिनीगण बचपन से अपने ननिहाल में रहकर जीवन यापन कर रही हैं। प्रार्थिनीगण को उनके बाबा रामशंकर पुत्र लालता हिस्सा नहीं दे रहे हैं। जिसके बाबत प्रार्थिनीगण ने धारा 145 crpc के तहतदावा उपजिलाधिकारी महोदय कर्नलगंज के यहाँ प्रस्तुत किया। जिसका तामीला श्रीमान जी के अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के द्वारा कराया गया जिस पर प्रार्थिनी गण के पितामह (बाबा) ने हिस्सा देने के लिए पुलिस कर्मियों के सामने सुलह किया। किन्तु इसके उपरांत दिनांक 07/07/2022 को अपने खाते से छह बीघा जमीन का बैनामा किसी अन्य के पक्ष में लिख दिया। प्रार्थिनी गण को अभी भी विश्वास हिस्सा देने के लिए दिला दे रहे हैं किंतु मौके पर नहीं आ रहे हैं। जिससे प्रार्थिनी गण ने समस्या को दृष्टिगत रखते हुए हिस्सा दिलाने की मांग की है।