नगर पालिका परिषद छतरपुर के वार्ड क्रमांक 32 से मिली सफलता पर भाजपा नेता विवेक चौरसिया (बिट्टू भैया) एवं नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती शैला विवेक चौरसिया ने किया आभार व्यक्त: बोले जनता की सेवा में मेरा जीवन समर्पित
बुंदेली जनमानस को हार्दिक नमन कर भाजपा नेता विवेक चौरसिया (बिट्टू भैया) व नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती शैला विवेक चौरसिया ने नगर पालिका परिषद छतरपुर के वार्ड क्रमांक 32 से मिली सफलता पर जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया है l भाजपा नेता विवेक चौरसिया (बिट्टू भैया) ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वालों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा l नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती शैला विवेक चौरसिया को मतदाताओं का साथ और आशीर्वाद मिला l आपने अपनी बहु श्रीमती शैला विवेक चौरसिया स्थानीय चुनाव में अपना मत देकर विजय बनाया जिसका मैं जीवन भर ऋणी रहूंगा l भाजपा नेता विवेक चौरसिया (बिट्टू भैया) घर घर पहुंच कर मतदाताओं से मिल रहे हैं l बोले शहर का विकास करना मेरी प्राथमिकता है l अब जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा l उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का जो सपना है, सबका साथ सबका विकास उसी तर्ज पर शहर में विकास होगा, सभी को पीएम आवास, पेंशन, निशुल्क शिक्षा, शहर के तालावो का गहरीकरण किया जाएगा l शहर को रोल मॉडल बनाने का पूरा प्रयास रहेगा l नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती शैला विवेक चौरसिया ने विश्वास दिलाया कि जनता जनार्दन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा, नालियां, हैंडपंप लगवाए जाएंगे l मैं जन सेवा करती रहूंगी l