कालेज से घर जा रहे छात्र की ई रिक्शा चालक ने की पिटाई


पीड़ित पिता ने थाने में दी तहरीर, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ 

परसपुर, गोण्डा । थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम सरैंया नरायनपुर साल निवासी सुरेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका भतीजा उत्सव सिंह जो कि महर्षि दयानंद वैदिक इण्टर कालेज विद्यालय परसपुर में कक्षा नौ वर्ग (अ) का छात्र है। 18 जुलाई दिन सोमवार को लगभग एक बजे विद्यालय से पढ़ाई करने के उपरान्त अपने घर जा रहा था कि रास्ते मे पुरानी रंजिश को लेकर जगन्नाथ प्रसाद राममनोहर इण्टर कालेज के सामने एक ई रिक्शा चालक ने गाली-गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारने लगे। जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य जगहों पर चोंटे आयी। 

मामले में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर छोटू नामक ई रिक्शा चालक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर परसपुर निवासी ई रिक्शा चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.