वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशो का सख्ती से पालन कर रहे हैं,थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित


थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व में डाॅग-स्कायड की मदद से चोरी हुआ रिवाल्वर एवम मोबाइल चंद ही घंटो में किया बरामद

चोरी किए गये लाइसेंसी रिवाल्वर एवम मोबाइल सहित चोर गिरफ्तार,भेजा जेल

हाजी गुलजार ने थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित एवम उनकी पुलिस टीम से कहा, शुक्रिया थाना कुतुबशेर पुलिस

इस मामले की जानकारी एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने भी दी तथा कामयाब पुलिस टीम की पीठ थपथपाई

सहारनपुर

अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों में खोफ पेदा करने वाले तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने डाॅग-स्क्वायड की मदद से एक रिवाल्वर एवम मोबाइल चोर को चंद ही घंटो में चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर ली।इस मामले की जानकारी एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने भी दी तथा कामयाब पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।आपको बता दें,कि मौहल्ला आनन्द नगर निवासी हाजी गुलजार पुत्र मौ,अय्यूब ने थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा,कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर तथा मोबाइल चोरी कर लिया गया,थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने भी उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए एवम तत्काल कार्रवाई करते हुए डाॅग-स्कवायड की मदद से उक्त चोर सुहैल पुत्र मौ,शकील को मौहल्ला मछियारान से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।चोर मौ,सुहैल से पुलिस टीम ने चोरी किया हुआ लाइसेंसी रिवाल्वर एवम मोबाइल भी बरामद कर लिया।पुलिस की इस तेज तर्रार कार्यवाही से वादी पक्ष हाजी गुलजार एवम उनके पुत्र ताबिश ने थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित तथा सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार उनकी पुलिस टीम का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा,कि यदी पुलिस इसी तरह काम करती रहें,तो किसी के घर में चोरी ना हो।इधर पकड़े गये चोर मौ,सुहैल ने भी अपना जुर्म कबूल करते हुए थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित को बताया,कि उसी ने ही इनके घर की दीवार फांदकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की इस तेज तर्रार कार्रवाई की क्षेत्र के लोगों ने भी अत्यधिक प्रसंशा की है।


रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.