एसडीएम ने सुबह नगर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, बजबजाती नाला, नाली देख भड़के, व्यवस्था सुधारने की दी हिदायत
सोमवार सुबह नवागत एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा ने सफीपुर नगर पंचायत के कई स्थानों पर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।चोक नाला,नाली व जगह जगह कूड़े के ढेर देख एसडीएम का पारा चढ़ गया।उन्होंने कर्मचारियों को साफ सफाई व्यवस्था सुदृण रखने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अमृत सरोवर के लिए चयनित सोहरवा तालाब व बायां तालाब का भी निरीक्षण किया।सोहरवा तालाब की परिधि में पुनः अतिक्रमण देख नगर पंचायत के साथ राजस्व टीम को लगाकर अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए वही बायां तालाब में गंदगी देख तालाब स्वामी को सफाई कराने को कहा।सफाई न करने पर 137 के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए।एसडीएम ने कहा कि बारिश का मौसम है वर्षाजनित बीमारियों से बचाव के लिये सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष अभियान चलाया जाय।आगामी दिनों में पुनः निरीक्षण किया जाएगा व्यवस्था में सुधार ने मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।