उन्नाव। राजधानी मार्ग स्थित अस्पताल के बाहर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने शिविर में आए मरीजों का परीक्षण किया। जिसके बाद उन्हें सलाह देने के साथ ही दवाइयां दी। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर मरीजों की भीड़ उमड़ी। सुबह दस बजे से राजधानी मार्ग पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नगर के अलावा आस पास के मोहल्लों से आए लोगों ने मौजूद डॉक्टरों से परामर्श लिया। कैंप का नेतृत्व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम एवं डॉ ए कुमार ने किया। कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डी रोग, श्वांस सम्बंधित मरीज अधिक पाये गये।
इस दौरान चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ बचाव के उपाय भी बताये। रोजाना 6 से 8 ग्लास पानी पिएं। इससे हाइड्रेशन का लेवल मेंटेन रहेगा। अगर गर्म और नमी वाले वातावरण में काम करते हैं, तो आपको इससे भी ज्यादा पानी पीने की जरूरत है। इससे ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने में मदद मिलेगी। डिहाइड्रेशन से खून गाढ़ा और चिपचिपा हो जाता है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और कई तरह की दूसरी समस्याएं भी आ सकती हैं।