भेलसर(अयोध्या)ग्राम वाजिदपुर थाना पटरंगा क्षेत्र निवासी बच्चा मोहम्मद सिराज पुत्र मोहम्मद इमरान अपने परिजनों के साथ कोतवाली रुदौली अंतर्गत नगर रुदौली के कटरा मोहल्ले में अपने ननिहाल साकिब पुत्र मोहम्मद अमीन के घर आया था जो खेलते खेलते दूर चला गया।परिजनों ने तलाश के बाद इसकी सूचना रुदौली कोतवाली पुलिस को दी।
नया गंज चौकी प्रभारी अविनाश चंद ने अपने हमराहियों के साथ बच्चे को ढूंढ कर कटरा वार्ड के सभासद गुलाम अन्सारी की मौजूदगी में परिजनों के सुपुर्द किया।इस कार्य से पुलिस की चहुओर भूरिभूरि प्रशंसा हो रही है।