विद्युत समस्या को लेकर परसपुर विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन


परसपुर गोण्डा। विकासखंड परसपुर में विद्युत समस्या को लेकर परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा है। श्री सिंह ने पत्र में कहा कि जिले में उमस भरी भीषण गर्मी तथा बरसात के मौसम में बरसात न होने से सूखा पड़ने की स्थिति बन गयी है। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सरकार द्वारा घोषित 18 घंटे बिजली देने की घोषणा यहाँ अधिकारियों की लापरवाही से हवा हवाई साबित हो रही है।वहीं उमस भरी गर्मी में विभाग द्वारा दस-दस दस मिनट पर बिजली की ट्रिपिंग अब आम बात हो गयी है।

रात में निश्चित शेड्यूल के अनुसार बिजली न मिलने से लोगों की नींद हराम हो रही  है। जबकि बरसात के मौसम में पड़ रहे सूखा के कारण किसानों को भी फसल के लिए इस समय बिजली की नितांत आवश्यकता है। जिससे धान की रोपाई कराई जा सके लेकिन बिजली ना मिलने से किसानों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को विकास खंड परसपुर मुख्यालय पर अरुण सिंह की अगुवाई में किसानों व विद्युत उपभोक्ताओं ने मिलकर ध्यानाकर्षण के लिए सांकेतिक रूप से अर्धनग्न प्रदर्शन कर शासन/प्रशासन को मांग पत्र सौंपा है। 

जिसमें मांग की गई है कि परसपुर क्षेत्र को 24 घंटे की बिजली सप्लाई दी जाए, एसडीओ व जेई रात्रि में हर हाल में विद्युत सब स्टेशन परसपुर पर निवास करें। निश्चित शेड्यूल के मुताबिक बिजली मिलने के समय पर लोकल फाल्ट के नाम पर अघोषित कटौती बंद की जाए। पत्र में लिखा है कि एक सप्ताह के अंदर बिजली सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो मजबूर होकर समस्त विद्युत उपभोक्ता व किसान धरना प्रदर्शन व चक्का जाम के लिए बाध्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.