प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का हुआ उन्नाव गंगा घाट में सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


उन्नाव। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का राजधानी मार्ग स्थित एक मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लाभार्थियों के स्टॉल लगवाए गए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें पहुंचे तमाम लोगों ने लुफ्त उठाया है। वहीं सम्मान पाकर रेहड़ी दुकानदार गदगद हो गए। यह कार्यक्रम बीती देर रात तक चलता रहा। जिसमें रेहड़ी दुकानदारों को जानकारी भी दी गई। गंगाघाट नगर पालिका की ओर से लगभग तीन हजार रेहड़ी दुकानदारों को स्वनिधि योजना के तहत स्वरोजगार करने के लिए ऋण दिया गया है। 

उसी पैसे से दुकानदार अपना कारोबार चला रहे हैं। पालिका का दावा है। ऐसे रेहड़ी दुकानदार अपनी आय बढ़ा रहे हैं। हालांकि राजधानी मार्ग पर उन्हें दुकान लगाने के लिए कोई स्थान पालिका की ओर से नहीं दिया गया है। इसके बावजूद किसी तरह दिया गया ऋण वापस करने के लिए अपना कारोबार बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रंजना गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्रा, एसवीएम प्रभारी अनूप शुक्ला, महेन्द्र सिंह, सभासद पप्पू चौहान, नितिन तिवारी, बब्लू शुुक्ला, विनय तिवारी, डब्बू, धु्रव प्रकाश अवस्थी, योगेश मिश्रा, फुरकान खान, शहजादे, छेदीलाल निषाद के अलावा तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.