भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील सभागार में एसडीएम रूदौली स्वप्निल कुमार यादव व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी।
समाधान दिवस के दौरान अधिवक्ता शनिवार को कलमबंद हड़ताल पर रहे।अधिवक्ता संघ के समर्थन में शनिवार को तहसील में सभी फोटोस्टेट की दुकान,बैनामा लेखक के साथ-साथ कागज बेचने वाले व स्टांप बेचने वाले लोगों की दुकानें बंद थी।
तहसील दिवस में शिकायतें कम पहुंचने पर उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर में एक अलग काउंटर लगाकर सादे शिकायती प्रार्थना पत्र व शिकायतकर्ता की शिकायतें लिखने के लिए काउंटर लगाया।समाधान दिवस में राजस्व, राशनकार्ड, पेंशन, आवास व पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें आई।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में 107 शिकायतें आई जिसमे 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर एसडीएम न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी रूदौली अखिलेश कुमार गुप्ता, सीडीपीओ रूदौली व मवई सिद्धि धात्री पाण्डेय,सरिता सचान,एसडीओ विधुत दिव्य कुमार, राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी, राम वृक्ष मौर्या, कैलाश नाथ सिंह, राजेश निषाद, कुलदीप सिंह, रोशन कुमार, नकक्षेद भारती सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।