वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ विपिन टाडा के कड़े निर्देश पर थाना मिर्जापुर प्रभारी हदय नारायण सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा इकबाल बाल्ला का 25 हजारी इनामी महमूद अली नवी मुम्बई से गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने इसकी गिरफ्तारी को लेकर दी जानकारी
सहारनपुर
भूमाफिया एवम रेप के मुख्य आरोपी इकबाल बाल्ला के भाई महमूद अली को आज नवी मुम्बई से गिरफ्तार कर सहारनपुर लाया गया।जबकि भूमाफिया इकबाल बाल्ला अभी वांछितो की लिस्ट में फरार चल रहा है।जबकि इकबाल बाल्ला के दोनों बेटों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस डाॅ,विपिन टाडा के कड़े निर्देशो के चलते थाना मिर्जापुर प्रभारी हदय नारायण सिंह द्वारा गठित टीम के द्वारा की गई।जिसकी जानकारी स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी।आपको बता दें,कि किसी समय सहारनपुर की सख्सियत कहे जाने वाले भू-माफिया इकबाल बाल्ला एवम परिवार सहित योगी सरकार के निर्देश पर सहारनपुर पुलिस प्रशासन ने कानून का शिकंजा इस कदर कसा,कि अपने पिछले गुनाहों को याद जरुर करता होगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन टाडा ने बताया,कि गिरफ्तार इकबाल बाल्ला के भाई महमूद अली पर 25 हजार का इनाम था,जो काफी समय से फरार चल रहा था,जिसे थाना मिर्जापुर पुलिस नवी मुम्बई से गिरफ्तार करके लाई है। एसएसपी सहारनपुर ने बताया,कि इकबाल बाल्ला की तलाश में भी उनकी कई टीमें अपना काम कर रही है।आपको बता दें,कि इकबाल बाल्ला के दोनों बेटों एवम खासमखास लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है,और आज महमूद अली को जेल भेज दिया गया है।