उन्नाव। हसनगंज थाना क्षेत्र के दाऊद पुर गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त 28 वर्षीय युवक संगीत ने देर रात सो रहे 45 वर्षीय व्यक्ति प्रकाश पर लाठी से हमला बोल दिया जिससे उसकी वहीं पर मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी संगीत को हिरासत में ले लिया गया । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हसनगंज कोतवाली के दाउदपुर गांव में एक मानसिक रूप से बीमार युवक को उसकी मां द्वारा उसके ननिहाल इलाज के लिए लाया गया था देर रात लगभग 1:00 बजे उसने सो रहे एक व्यक्ति पर लाठी से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
सूचना पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं आरोपी युवक संगीत को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना में पुरानी कोई रंजिस नही थी ऐसा बताया जा रहा है। लेकिन मृतक के परिजन अपने पड़ोसी पर साजिशन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।