भाजपा पार्षद कु.ज्योति अग्रवाल के बम्पर विकास कार्यों से चमन बना वार्ड-46
कृष्णा कुंज कॉलोनी को बहुत ही जल्द मिलेगी पानी से निजात,टयूबवैल पम्प लगवाने का कार्य बहुत ही तेजी के साथ जारी
सहारनपुर
वैसे तो महानगर के अनेक गली मौहल्लों में जल संकट की एक बड़ी समस्या है,शहर के कई पार्षद तो ऐसे स्थित हैं,जो अपने क्षेत्र में अच्छे खासे विकास कार्य कराकर लोगों को जल संकट से मुक्ति दिलाने का काम कर रहे हैं,जबकि कई स्थानों पर तो पार्षदों द्वारा टयूबवैल लगाकर लोगों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए तेजी के साथ कार्य भी चल रहा है।अब आप वार्ड-46 को ही ले-ले पिछले नगर निगम के चुनाव से पहले इस वार्ड के अनेक गली मौहल्लो में जल संकट सहित काफी समस्याये थी,लेकिन चुनाव के बाद जैसे भाजपा पार्षद कु,ज्योति अग्रवाल ने पार्षद का चुनाव जीतकर वार्ड-46 की बागडौर सम्भाली, तभी से ही वार्ड 46 में हर समस्या का निदान होता चला गया। कुमारी ज्योति अग्रवाल ने अपना कार्यभार संभालते ही सबसे पहले घर घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं नगर निगम से संपर्क साध कर उनकी समस्याओं को भी आहिस्ता आहिस्ता दूर कर दिया। वार्ड 46 के अनेक गली मोहल्ले ऐसे थे,जहां पर पानी की सबसे बड़ी समस्या थी जो कुमारी ज्योति अग्रवाल ने नगर निगम के के माध्यम से दूर कर दी। सुपर विहार कॉलोनी जहां पर आसपास के लोग पानी की समस्या से काफी परेशान थे, उन्होंने अपनी समस्या के बारे में जैसे ही कुमारी ज्योति अग्रवाल अवगत कराया,तो उन्होंने तत्काल नगर निगम से एक अच्छा खासा बजट पास करवा कर वहां ट्यूबवेल पमप लगवा कर उस समस्या को भी दूर कर दिया। सुपर बिहार के अलावा शिवेंद्र विहार कॉलोनी एवं श्याम नगर कॉलोनी में जल का सबसे बड़ा संकट गहराया हुआ था लेकिन अब वहां के लोगों को पानी की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिल चुकी है।और यही नहीं कुमारी ज्योति अग्रवाल ने जैसे कि खड़ंजा, नाली, स्ट्रीट लाइटे एवं अन्य बम्पर विकास कार्य कराकर लोगों की जमकर व्हा-व्हाई लूटी।वार्ड 46 के कृष्णा कुंज कॉलोनी में भी कल कुमारी ज्योति अग्रवाल ने नगर निगम से एक अच्छा खासा बजट पास करवा कर दूसरा ट्यूबवेल पंप लगवाने का कार्य शुरू किया जिसका शुभारंभ स्वयं भाजपा पार्षद कुमारी ज्योति अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया। अब बहुत ही जल्द कृष्णाकुंज के लोगों को भी पानी की इस बड़ी समस्या से निश्चित रूप से पुरी तरह निजात मिल जाएगी।इस मौके पर भाजपा पार्षद प्रतिनिधि,विनोद गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता,विपिन जैन,संजय जैन,राजकुमार सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।