कौस्तुभ ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव, हासिल की बड़ी सफलता परिजनों एवं सगे संबंधियों सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए दी शुभकामनाऐं
कर्नलगंज, गोण्डा। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआई एससीई) की इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेण्डरी एजुकेशन दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया।जिसमें क्षेत्र के कौस्तुभ मिश्र पुत्र अनिल मिश्र निवासी ग्राम पंचायत पचमरी को बड़ी कामयाबी मिली। कौस्तुभ ने अपनी कठिन मेहनत की बदौलत 500 में 483 अर्थात 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किया।
कौस्तुभ मिश्रा की शुरुआती पढ़ाई सिटी मांटेसरी स्कूल अलीगंज लखनऊ में हुई । कौस्तुभ की इस कामयाबी पर उनके परिजन कृष्णपाल मिश्र, अरुण मिश्र,वासुदेव मिश्र, विशुन देव मिश्र, डा० सर्वेश शुक्ल सर्जन, माया शुक्ला, पूनम मिश्रा सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाऐं दी है।