कांवड़ यात्रा मार्ग पर देर रात 2 बजे तक रहे, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन टाडा
हाईवे तथा उत्तर काली नदी पुलिस चौकी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर थाना प्रभारी सहित सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कांवड़ मार्ग गागलहेडी हाईवे पर डियूटीरत पुलिस अधिकारियों एवम कर्मचारियों को निर्देशित करते देखे गए एसएसपी सहारनपुर
सहारनपुर
कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,इसी को लेकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ.विपिन टाडा आजकल सख्त एक्शन में है। इसी कांवड़ यात्रा को लेकर एक बार फिर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन टाडा द्वारा कल देर रात सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कांवड़ मार्ग हाईवे का किया निरीक्षण तथा थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिह सहित सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
हम आपको बता दें,कि एसएसपी सहारनपुर कांवड़ यात्रा को लेकर काफी गम्भीर है।कल देर रात गागलहेडी कांवड़ मार्ग स्थित हाईवे का जायजा लेते हुए यहां सक्रिय थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह के साथ साथ डियूटीरत पुलिस के जवानों को सख्ती के साथ आदेशित किया,कि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को यह भी आदेश दिए,कि कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हो,इसके लिए वह और अधिक सख्ती बरते तथा कांवड़ियों एवम आमजन के साथ सम्मानित तरिके से बात करें।कल रात दो बजे तक जिलाधिकारी तथा एसएसपी द्वारा गागलहेडी हाईवे एवम भगवानपुर मार्ग का निरीक्षण किया।हम आपको बता दें,कि जब से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ.विपिन टाडा ने जनपद सहारनपुर की बागडौर सम्भाली है।
तभी से ही वे कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा को लेकर काफी सख्त एक्शन में है।इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश है, कि नशा कारोबारियों, शराब तस्करों, वांछितो एवम वारंटियों पर और अधिक सख्ती बरते एवम थाने में आये फरियादी की सम्मान पूर्वक समस्या सुनकर उस पर तत्काल कार्रवाई करें।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप