बालिका के गर्भवती होने पर परिजनों को हुई जानकारी, मुकदमा दर्ज
परसपुर, गोण्डा । स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर के एक गांव के निवासी पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसी के घर में घुसकर नाबालिग लड़की से अवैध संबंध बनाने तथा लड़की के गर्भवती हो जाने को लेकर मामले में तहरीर देकर नामजद आरोपी के विरुद्ध थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला परसपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव से जुड़ा है, यहाँ के निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया है कि उसकी लड़की नाबालिग है। उसकी लड़की को गाँव के ही एक युवक ने बहला- फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और घर में घुसकर उसके लड़की के साथ अवैध संबंध बनाते हुए पाँच महीने से नाबालिग लड़की के जिस्म के साथ खिलवाड़ करता रहा है। जिससे उसकी नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले में नामजद आरोपी जितेन्द्र पासवान के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है ।