अनवार अहमद एजुकेशन सेंटर कुंदन रोड उन्नाव मे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर्स डे
0
7/01/2022 05:30:00 pm
आपको बताते चलें खबर है उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव से जहां आज डाक्टर डे धूमधाम से मनाया गया अनवार अहमद एजुकेशन सेंटर कुंदन रोड उन्नाव मे रूरल मेडिकल प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन एवं औषधि निर्माता कंपनी फ्रेंको इंडिया लिमिटेड के द्वारा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया संस्था रूरल मेडिकल प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं विश्व प्रशिद्ध औषधि निर्माता कंपनी फ्रेंन्को इंडिया लिमिटेड द्वारा डॉ डे का कार्यक्रम किया गया जिसमे चिकत्सको को सम्मानित किया गया।
हिंदी दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो चीफ मोहम्मद जमाल, जी एस ए न्यूज़ संपादक व अशोका द ग्रेट चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राममिलन मौर्य व समाजसेविका सरिता सिंह राठौर को प्रतीक चिंन्ह देकर सम्मानित किया गया संस्था के अध्यक्ष डॉ मुशीर खान ने सभी का आभार व्याप्त किया
औषधि कंपनी के मैनेजर रायज़ादा साहब व राना साहब ने सभी को पुरुस्कार वितरित किये जिसमे डॉ राम शंकर डॉ विवेक कुमार डॉ एस. सी सरोज डॉ जय किशन आदि उपस्थित रहे।