न्यायिक कार्यों में सहयोग न देने के प्रस्ताव को न मानने पर उपजिलाधिकारी व अधिवक्ता आमने सामने


एसडीएम रुदौली मुर्दाबाद के लगे नारे, अधिवक्ताओं ने भरष्टाचार का मुद्दा उठाया

भेलसर(अयोध्या)अधिवक्ताओं की समस्या के समाधान की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के कार्य से विरत रहने के प्रस्ताव पर उपजिलाधिकारी द्वारा आपत्ति करने पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी व अधिवक्ता आमने सामने हो गए।अधिवक्ताओं ने मीटिंग कर सभी न्यायालय का बहिष्कार कर दिया।उपजिलाधिकारी द्वारा तहसील भवन के कमरा न0 4 व बरामदा खाली करने का पत्र प्राप्त होने पर अधिव आक्रोशित हो गए और भरष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को शांतिपूर्ण धरना का नोटिस उपजिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को भेजा है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को अधिवक्ता रमेश सिंह व गुंजीत कुमार के साथ की गई ज़्यादती व उनकी समस्याओं के समाधान के लिये बार एसोसिएशन रुदौली ने न्यायिक कार्यों में सहयोग न दे पाने व पीड़ित अधिवक्ताओं की प्रशासनिक मदद के लिए प्रस्ताव भेजा था जिस पर एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव ने आपत्ति जताते हुए प्रस्ताव पर अमल करने से इनकार कर दिया जिस पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मीटिंग कर सभी न्यायालयों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार कर दिया। शुक्रवार को 11:00 बजे तहसील परिसर पुलिस छावनी में तब्दील थी कोतवाल शशिकांत यादव सहित कई उपनिरीक्षक व चौकी इंचार्ज तहसील परिसर में भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे इस दौरान एसडीएम रुदौली ने एक पत्र के माध्यम से बार एसोसिएशन को तहसील भवन का कमरा नंबर 4 व बरामदा अधिवक्ताओं को खाली करने के लिये अवगत कराया। इस पर अधिवक्ता भड़क गए बार सभागार में मीटिंग हुई और अधिवक्ता एकता जिंदाबाद,एसडीएम रुदौली मुर्दाबाद के नारे लगे।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव ने आरोप लगाया कि तहसील रुदौली में भ्रष्टाचार चरम पर है न्यायालयों मे पत्रावली में अवैध धन वसूली के बिना कोई आदेश पारित किया जाता है यहां तक अविवादित पत्रावली में भी अवैध धन वसूली किए बिना आदेश नहीं पारित किया जाता है।अधिवक्ताओं का कहना है कि इस संबंध में कई बार एसडीएम से वार्ता हुई की धारा 24 धारा 32 धारा 38 व 80 की पत्रावली पंजीकृत नहीं की जाती है जब तक कि अवैध धन न दे दिया जाए।अध्यक्ष हैदर ने आरोप लगाया न्याय इतना दुर्लभ एवं महंगा हो गया है के वादकारी को कर्ज लेकर न्यायालय को रिश्वत देना पड़ता है।इसलिए अब अधिवक्ता वादकारियों की आरपार की लड़ाई लड़ेगा और तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त कराएगा।अध्यक्ष ने बताया जब तक अवैध धन वसूली व भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा तबतक अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और समस्त अधिवक्ता राजधानी पहुंच कर माननीय मुख्यमंत्री से अपनी फरियाद कहेंगे इसके अलावा सोमवार को तहसील प्रांगण में शांतिपूर्ण धरना किया जाएगा।इस मौके पर प्रमोद द्वेदी,सर्वदमन पांडेय,कुलभूषण यादव,रमेश सिंह,राम भोला तिवारी,चौधरी अजीमुद्दीन,साहब सरन वर्मा,इन्द्रसेन मिश्रा,अफसर रज़ा रिज़वी,अब्दुल हई खान,अम्बिका प्रसाद यादव,वेद तिवारी,विष्णुपाल राजपूत,मेराज अहमद,उमा शंकर जायसवाल,शैलेन्द्र सिंह,राम प्रगट,देवेन्द्र श्रीवास्तव,गया शंकर कश्यप,मो0 फहीम खान,दाताराम रावत,गोविंद प्रताप सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.