उन्नाव। सावन के पहले सोमवार पर स्नान के लिए गंगा तट पर पहुंचकर हजारों की संख्या में भक्तों ने पवित्र स्नान किया। इसमें महिलाओं की संख्या भी काफी रही, साथ में बच्चे व बुजुर्ग भी मौजूद रहे। यहां पर भोर से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था। भोर पहर से शुरू हुआ स्नान अब तक चल रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर घाटों पर पुलिसकर्मियों ओर गोताखोरों की तैनाती भी की है। दूर दराज से चलकर आने वाले श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा।
हर हर गंगे, ऊं नम: शिवाय के जयकारों से गंगा के समस्त घाट गूंजते रहे। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन किया। इसके बाद नगर के शिव मंदिरों में भी पहुंच कर माथा टेका। मां गंगा व भगवान शिव से सुख और समृद्धि की कामना की।श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पंडों से सत्यनारायण की व्रतकथा सुनकर उन्हें अन्न, धन का दान दिया।
इसके बाद श्रद्धालुओं ने मेले का भी लुत्फ उठाया। युवक व युवतियों, महिलाओं ने जरूरत की सामग्री की खरीदारी की। गंगा तटों पर उमड़ी भीड़ की सुरक्षा में पुलिस बल सुबह से ही मुस्तैद रहा। इसके अलावा गोताखोर भी मौजूद रहे।