थाना कोतवाली कर्नलगंज से जुड़ा है मामला, पीड़ित पिता ने कप्तान से लगाई गुहार
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम कंजेमऊ निवासी लल्लू उर्फ रामलाल ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसने अपनी पुत्री आशा की शादी ग्राम कंजेमऊ निवासी बुधराम उर्फ घनश्याम के साथ किया था। आरोप है कि एक सप्ताह से उसके ससुराल वाले मायके से बाइक लाने की जिद पर अड़कर उसकी पिटाई करते चले आ रहे थे। पीड़ित ने बताया कि पुत्री की समस्या देखकर उसने बाइक देने की बात स्वीकार कर ली, फिर भी तत्काल बाइक न देने की वजह से उसकी प्रताड़ना बन्द नही हुई और आठ जुलाई को उसकी पुत्री आशा दस माह की अबोध बच्ची के साथ रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी। जिसके संबंध में उसने नौ जुलाई को कोतवाली में तहरीर दिया लेकिन सात दिन बाद भी पुलिस उसकी पुत्री आशा व उसकी अबोध बच्ची को बरामद नही कर सकी है। पीड़ित ससुराल वालों पर दोनों की हत्या करके शव छुपाने की आशंका जाहिर की है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि युवती के साथ बच्ची की तलाश की जा रही है। दोनों पक्षों को उसकी तलाश करने में मदद करने को कहा गया है। शीघ्र ही प्रकरण का खुलासा हो जाएगा।