भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने सीओ को ज्ञापन देकर गौ हत्यारों के विरुद्ध की कार्यवाही की मांग


कर्नलगंज, गोण्डा। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष पीवी सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीओ मुन्ना उपाध्याय को सौंपा है। 

दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि बीते 24 जून की रात्रि कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम बरबटपुर निवासी पुष्पा देवी के दरवाजे पर बंधे गौवंश को गांव के लोगों की मदद से कुछ लोग चोरी से खोल ले गये और उसे मार कर मांस की बिक्री कर दिये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एक व्यक्ति को पकड़ लाई और धारा 151 में उसका चालान कर दिया। महिला ने कोतवाली कर्नलगंज में तहरीर दिया जिस पर उसे थाना हुजूरपुर जाने की सलाह दे दी। 

तब से पुष्पा देवी दोनों थाने का चक्कर लगा रही है। ज्ञापन में पुष्पा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराने, गौहत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कराने, दोनों थाने के संबंधित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.