शनिवार को अधिवक्ताओं ने की कलमबंद हड़ताल
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये शिकायतकर्ता रहे परेशान
भेलसर(अयोध्या)तहसील प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं की हड़ताल शनिवार को जारी रही।शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस को देखते हुए अधिवक्ताओं ने क़लमबंद हड़ताल रखी।इस दौरान अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव ने बताया कि बार एसोसिएशन रुदौली के आम सदन की बैठक में एसडीएम रुदौली द्वारा रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार तथा निर्धन मजबूर वाद कारियों से न्यायिक कार्य में किया जा रहे हैं दोहन की शिकायत करने पर उनके द्वारा भड़क जाने व 14 जुलाई को तहसील प्रांगण में तीनों थाने की पुलिस बुलाकर वाद कारियों एवं अधिवक्ताओं को भयभीत किए जाने का प्रयास करना एवं बरामदा एवं तथा कमरा नंबर 4 खाली कराने हेतु बार को पत्र लिखने पर विस्तृत चर्चा हुई।शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने क़लमबंद हड़ताल की जिसमें दुकानदार, टाइपिस्ट आदि ने रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बार एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे संघर्ष में स्वेच्छा से अपना समर्थन देते हुए 2:00 बजे तक अपनी दुकानें बंद कर रखी।अध्यक्ष व महामंत्री ने आरोप लगाया कि तहसीलदार द्वारा जबरदस्ती दुकानों को खुलवाने का प्रयास किया गया।लेकिन दुकान नहीं खुली।इस दौरान अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर भ्रष्टाचार बंद करो।एसडीएम रुदौली मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा 7 जुलाई को एक स्लोगन चस्पा कराया गया जिसमें रिश्वतखोरी बंद करो वरना जेल जाने की तैयारी करो लिखा था।इसी से क्षुब्ध होकर बदले की भावना से उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बार को तहसील भवन का कमरा न0 4 व बरामदा खाली करने का पत्र लिखा।अधिकारी पुलिस का भय वादकरियो एवं अधिवक्ताओं डालना चाहते हैं लेकिन जब तक रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार बंद नहीं होगा संघर्ष जारी रहेगा।अध्यक्ष व महामंत्री ने बताया कि शनिवार की आम सदन की बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 18 जुलाई से दिन में 11:00 बजे से 2:00 तक तहसील प्रांगण में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध शांतिपूर्वक धरना दिया जाएगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।
बताया कि उक्त संबंध में उच्च अधिकारियों को भी उचित माध्यम से अवगत करा दिया गया है।इस मौके पर कुलभूषण यादव, रमेश सिंह, राम भोला तिवारी, चौधरी अजीमुद्दीन, साहब सरन वर्मा, इन्द्रसेन मिश्रा, अफसर रज़ा रिज़वी, अब्दुल हई खान, अम्बिका प्रसाद यादव, वेद तिवारी, विष्णुपाल राजपूत, मेराज अहमद, राजेन्द सिंह, धनीराम, उमा शंकर जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, राम प्रगट, देवेन्द्र श्रीवास्तव, गया शंकर कश्यप, मो0 फहीम खान, दाताराम रावत, गोविंद प्रताप सिंह, इन्द्रसेन मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।