उन्नाव। रविवार देर शाम पत्रकार समाज कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन मीडिया कार्यलय में किया गया। जिसमे पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी सदस्यों और पदाधिकारीयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और संगठन को मज़बूत बनाने के लिए संकल्प लिया गया। इस आयोजन में श्याम जी गुप्ता (जिला अध्यक्ष), मोहम्मद जमाल (जिला प्रमुख महासचिव), तनवीर खान (जिला महासचिव), मोहम्मद इमरान खान (जिला महासचिव), राम मिलन मौर्य (जिला संरक्षक), मोहम्मद अब्बास (जिला मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष), नरेंद्र कुमार (मीडिया प्रभारी तहसील हसनगंज), मुदस्सिर रियाज़ (जिला सचिव), अफ़रोज़ हुसैन (जिला सचिव), अल्फा अंसारी (महिला विंग जिला उपाध्यक्ष), मोहम्मद शारुख (नगर सचिव), अब्दुल हक़ (सफीपुर विधानसभा अध्यक्ष), सुमेर यादव (सभी पूर्व विधानसभा महासचिव), बबलू सविता (जिला सचिव), अजय कुमार ( जिला सचिव), अमित कुमार (जिला साचिव), अनुज वर्मा ( जिला साचिव) आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार समाज कल्याण समिति संगठन को मज़बूत बनाने के लिए उन्नाव में आयोजित हुई बैठक
0
7/18/2022 10:16:00 pm
उन्नाव। रविवार देर शाम पत्रकार समाज कल्याण समिति की एक बैठक का आयोजन मीडिया कार्यलय में किया गया। जिसमे पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी सदस्यों और पदाधिकारीयो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और संगठन को मज़बूत बनाने के लिए संकल्प लिया गया। इस आयोजन में श्याम जी गुप्ता (जिला अध्यक्ष), मोहम्मद जमाल (जिला प्रमुख महासचिव), तनवीर खान (जिला महासचिव), मोहम्मद इमरान खान (जिला महासचिव), राम मिलन मौर्य (जिला संरक्षक), मोहम्मद अब्बास (जिला मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष), नरेंद्र कुमार (मीडिया प्रभारी तहसील हसनगंज), मुदस्सिर रियाज़ (जिला सचिव), अफ़रोज़ हुसैन (जिला सचिव), अल्फा अंसारी (महिला विंग जिला उपाध्यक्ष), मोहम्मद शारुख (नगर सचिव), अब्दुल हक़ (सफीपुर विधानसभा अध्यक्ष), सुमेर यादव (सभी पूर्व विधानसभा महासचिव), बबलू सविता (जिला सचिव), अजय कुमार ( जिला सचिव), अमित कुमार (जिला साचिव), अनुज वर्मा ( जिला साचिव) आदि लोग उपस्थित रहे।